लखीमपुर-खीरी: युवक ने हवालात में खाया जहर, बिगड़ी हालत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

घर से पकड़कर युवक को थाना सिंगाही लाई थी पुलिस 

सिंगाही/ लखीमपुर, अमृत विचार। हरिद्वार से पकड़कर लाए गए एक युवक ने थाना सिंगाही की हवालात में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सुबह सिपाही जब हवालात के पास पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई। आनन-फानन में पुलिस उसे लेकर निघासन सीएचसी लाई, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसे जिला अस्पताल न ले जाकर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

सिंगाही थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी रहस्यमय तरीके से अपने घर से गायब हो गई थी। किशोरी के परिवार वालों ने लखीमपुर शहर के मोहल्ला द्वारिकापुरी निवासी अरविंद पुत्र पुतान सिंह पर  बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। सिंगाही पुलिस ने किशोरी के परिजनों की तहरीर पर अरविंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

गुरुवार की देर शाम सिंगाही पुलिस से घर से उठा ले गई थी और हवालात में बंद कर दिया था। परिजनों का आरोप है कि रात में पुलिस ने अरविंद की जमकर पिटाई की। इससे परेशान होकर उसने शुक्रवार की सुबह किसी समय थाने की हवालात में ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसकी जानकारी पुलिस को तब हुई, जब सिपाही हलचल न होने पर हवालात की तरफ गए तो उसकी हालत देख उनमें हड़कंप मच गया।

पुलिस उसे आनन फानन में निजी वाहन से लेकर निघासन सीएचसी पहुंची और उसे भर्ती कराया, लेकिन सुधार होने के बजाय उसकी हालत बिगड़ती चली गई। इस पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस उसे लेकर लखीमपुर पहुंची और जिला अस्पताल न ले जाकर उसे शहर के एकत  निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस सूत्र बताते हैं कि जहां शाम तक चले उपचार के बाद उसे डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया है।

सिंगाही पुलिस अरविंद नाम के व्यक्ति को लेकर सीएचसी आई थी। उसकी हालत ज्यादा खराब थी, इसलिए प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसे क्या दिक्कत थी। इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता हूं---
पीके रावत अधीक्षक, सीएचसी निघासन।

अभी में बाहर हूं। घटना की जानकारी नहीं है। पताकर ही कुछ बता पाऊंगा---याजवेंद्र यादव, सीओ निघासन

युवक एक अपहरण के मामले में आरोपी है। उसे सिंगाही पुलिस पकड़ कर लाई थी। उसके थाने में जहर खाने की जानकारी मुझे नहीं है। हम पता करके बता पाएंगे---नेपाल सिंह, एएसपी।

अजब-गजबः तीन दिन के अवकाश पर एसओ सीयूजी भी ले गए साथ
एसओ सिंगाही जेबी सिंह तीन दिनों से अवकाश पर हैं और अपने बस्ती जिले में स्थित अपने पैतृक गांव बस्ती गए हुए हैं। खासबात यह है कि उनका सीयूजी नंबर से मोह भंग नहीं हो पाया। वह सीयूजी नंबर भी अपने साथ ले गए हैं। अमृत विचार ने जब सीयूजी नंबर पर कॉल कर एसओ का पक्ष जानना चाहा तो एसओ जेबी सिंह ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वह अपने गृह जनपद पैतृक गांव अवकाश पर आए हैं। जब उनसे यब सवाल किया गया कि सीयूजी नंबर तो कार्यवाहक एसओ के पास होना चाहिए था तो उन्होंने दलील दी कि इससे क्या हुआ?

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन ने किया धरना-प्रदर्शन 

संबंधित समाचार