अमरोहा : डीजे पर नाच रहे युवकों ने दो भाइयों को पीटा, एक गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। नामकरण समारोह में कुआं पूजन के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाकर नाच रहे युवकों ने कहासुनी होने के बाद दो सगे भाइयों को पीट दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने बीच लाठी-डंडे और चाकू से वार कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक भाई की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है। पुलिस ने मामले में छह नामजद समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के गांव तेलीपुरा माफी निवासी दीपचंद के घर बच्चे का 20 दिसंबर को नामकरण समारोह था। कार्यक्रम के दौरान घर के बाहर डीजे बजाकर कुछ युवक नाच रहे थे। आरोप है कि संजय किसी काम से गांव में ही जा रहे थे। इस दौरान वह डीजे पर नाच रहे युवकों के बीच से होकर गुजरने लगे। इसी बात को लेकर युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। बचाव में आए उसके भाई राजू को भी पीटकर घायल कर दिया।

 आरोपियों ने राजू व संजय पर लाठी-डंडों व चाकू से हमला किया। सिर में चाकू लगने के कारण राजू गंभीर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और दोनों घायल भाईयों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकिस्तक ने राजू की हालत चिंताजनक देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया। बताते हैं कि सीटी स्कैन में सिर की हड्डी फ्रेक्चर की पुष्टि हुई है। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि इस मामले में राजू की पत्नी गीता की तहरीर पर डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरनपुर निवासी अजीत, राकेश, पप्पू, विक्की, बब्लू, मुकेश समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: प्रसव के 20 दिन बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

संबंधित समाचार