रायबरेली: नेशनल हाईवे में  कट न दिये जाने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

लालगंज, रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज-फतेहपुर मार्ग पर उन्नाव लालगंज बाईपास निकल रहा है। जिसको लेकर दो सड़का के पहले आनापुर गांव के पास सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है और बीच में नेशनल हाईवे के द्वारा डिवाइडर बनाया जा रहा है। डिवाइडर से आनापुर को जाने वाला मार्ग बाधित हो रहा है। यहां पर कट न दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि लालगंज फतेहपुर रोड से अआनापुर मार्ग निकला है डिवाइडर बनने से लोगों को फतेहपुर जाने के लिए घूम कर रांग साइड से जाना पड़ेगा जिसके कारण लोगों को दिक्कत होगी। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के हित में कार्य किए जाने की मांग की है। वहीं नेशनल हाईवे का काम देख रही कंपनी सीएनसी के मैनेजर ए के श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी संपर्क मार्ग के सामने कट नहीं दिया जाता है, मार्ग के सामने कट होने से दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। यहां पर महेज 100 मीटर की दूरी पर कट दिया जा रहा है। 

मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीण राधेश्याम, अजय सिंह ,वीरेंद्र सिंह ,उदयराज सिंह ,तुषार सिंह ,उदयभान सिंह, फौजदार सिंह, शत्रुघ्न सिंह ,गौरव सिंह ,आलोक दीक्षित आदि ने बताया कि अनापुर संपर्क मार्ग से कई गांव का आवागमन होता है। डिवाइडर में कट ना होने से ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना उठाना पड़ेगा। खासतौर से बहरामपुर, उदवा मऊ ,ग्वाला मऊ, गुनागर खेड़ा, पूरे गुलाब साड़ी आदि आदि गांव प्रभावित होंगे।

ये भी पढ़ें:- गोंडा: छात्रा को बेहोश देख पहुंच गए बीएसए, अपने वाहन से पहुंचाया घर

संबंधित समाचार