लखीमपुर-खीरी: गन्ना लेकर जा रहे युवक को बनाया बंधक, ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बदमाश फरार
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। अजबापुर सुगर मिल में गन्ना आपूर्ति कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस घर मितौली जा रहे किसान को कार सवार बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों ने किसान को ट्रैक्टर से उतारकर बिजली पोल से बांध दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मितौली थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी अजीत वर्मा पुत्र आनन्द बिहारी शुक्रवार रात अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना भरकर पसगवां कोतवाली क्षेत्र स्थित अजबापुर सुगर मिल को गन्ना आपूर्ति करने गया था। अजीत के मुताबिक वह अकेला रात में ही खाली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर वापस गांव के लिए निकला था। जैसे ही वह औरंगाबाद बरवर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी बरवर की तरफ से आ रही कार ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया।
कार सवार बदमाशों ने कार से उतरकर ट्रैक्टर चालक अजीत को कब्जे में ले लिया और उसे सड़क किनारे लगे बिजली पोल में बांधते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली लूटकर औरंगाबाद की तरफ फरार हो गए। जैसे तैसे बंधनमुक्त होकर अजीत ने 112 पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में ही नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया है।
इंस्पेक्टर अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश में टीमों को लगाया गया है वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है जिसमें यह पुष्टि हो गई है कि बदमाश ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मैगलगंज बाईपास तक आए हैं। मैगलगंज हाइवे किनारे स्थित ढाबों पर लगे कैमरों की फुटेज देखी जा रहीं हैं। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद कर लिया जाएगा।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: पिकअप में सामान लादकर जा रहे युवक के ढाई लाख के जेवर गायब
