Corona returns : प्रयागराज में कोरोना का पहला केस आया सामने, युवक को घर में किया आइसोलेट
प्रयागराज, अमृत विचार। कोरोना का नया वेरिएंट एक बार फिर से लोगों के जेहन में दहशत पैदा कर रहा है। कोरोना के इस शुरुआती दौर में शहर के करेली इलाके में रहने वाला एक युवक संक्रमित मिला है। जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद उसे उसके ही घर में आईसोलेट कर दिया है। साथ ही उसके घरवालों को भी जांच कराने की सलाह दी है।
जानकारी के मुताबिक करैली के रहने वाले एक युवक घर कई दिनों से सर्दी जुकाम की परेशानी थी। डॉक्टर ने जांच कराई तो कोरोना के दिखने मिले। जिसेक बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित युवक को उसके ही घर में आइसोलेट किया गया है। कोरोना नियंत्रण के नोडल अधिकारी डा. वरुण क्वात्रा के मुताबिक युवक को उसके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। उसकी जांच कराने पर संक्रमित होने का पता चला। अब घर के लोगों को भी जांच करा लेने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि शासन ने भी गाइडलाइन जारी किया है। जिसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। लोगों को मास्क लगाकर निकलने की सलाह दी जा रही है।
क्या हैं लक्षण
किसी भी व्यक्ति को बुखार आना, लगातार खांसी होना, थकान होना, नाक बंद या जाम हो जाना। नाक का बहना, दस्त होने के साथ सिर में दर्द होता है तो ये कोरोना के लक्षण हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : अब समूह की महिलाएं करेंगी नगर निकायों के शौचालयों की ग्रेडिंग
