लखीमपुर-खीरी: धौरहरा में युवक की गला काटकर हत्या, बाग में फेंका शव
ईसानगर, अमृत विचार। कस्बा व कोतवाली धौरहरा में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, धौरहरा टाउन के एक युवक की गला रेतकर हत्या कर शव फारेस्ट रेंजर दफ्तर के पास बाग में फेंक दिया। मृतक की पत्नी के मुताबिक पति तकादा वसूली की बात कहकर घर से निकला था। पत्नी ने प्रेम प्रसंग के सिलसिले में हत्या की आशंका जताई है। सीओ धौरहरा ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
धौरहरा टाउन के बारिन टोला निवासी सोनू उर्फ इस्राइल (35) का गला रेता शव कोतवाली क्षेत्र के ग्रंटपुरवा पुरवा और फारेस्ट रेंजर दफ्तर के पास ग्रामीणों ने देखा। शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना धौरहरा पुलिस को दी। शव बरामदगी की सूचना पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। धौरहरा से आए सोनू के परिजनों ने शिनाख्त की। शव के हाथ पैर बांधे हुए थे और उसका गला कटा था।
सोनू की पत्नी जन्नतुन ने बताया कि सोनू शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे तकादा वसूली की बात कहकर घर से बाहर निकला था। जिसके बाद जब सुबह तक सोनू वापस नहीं आया, तो शनिवार की सुबह सोनू की गुमशुदगी की सूचना उसने कोतवाली पुलिस को दी। जन्नतुन ने बताया कि सोनू का पड़ोस के गांव की एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जन्नतुन ने हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है।
सूचना पर सीओ पीपी सिंह, कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार सिंह और कस्बा चौकी इंचार्ज रामजीत यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ धौरहरा पीपी सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। सीओ ने कहा कि तहरीर और जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: जिले में नौ चीनी मिलों में पेराई सत्र चालू, गन्ना मूल्य भुगतान में छले जा रहे किसान
