अयोध्या: कांग्रेस नेता डॉ. निर्मल खत्री को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मिला आमंत्रण
अयोध्या। भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री को भी आमंत्रित किया गया है। डॉक्टर निर्मल खत्री के आवास पर रविवार को पहुंचकर ट्रस्ट के सदस्य दिनेंद्र दास और विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने उन्हें आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया है।
बता दें कि भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत के पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।
पीएम मोदी ही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अतिरिक्त पूरी दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष अयोध्या पधार रहे हैं। पूरी अयोध्यानगरी दुल्हन की तरह सजाई जा रही है।
यह भी पढे़ं: अयोध्या: दस्तारबंदी में 21 छात्रों को हाफिज और दो को मिली आलिम की उपाधि, वक्ता बोले- हर हाल में हासिल करें तालीम
