अयोध्या: ट्रस्ट ने एक बार फिर जारी कीं राममंदिर की भव्य तस्वीरें, मुख्य द्वार और सीढ़ियां बनकर हुईं तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। राम मंदिर ट्रस्ट ने रविवार को एक बार फिर से राममंदिर की भव्य तस्वीरें जारी की हैं। इन फोटोज में राम मंदिर की भव्यता साफ नजर आर ही है। ऊंचाई से ली गईं तस्वीरों में रामलला के मंदिर की भव्यता दिख रही है।

Untitled-19 copy

भगवान राम लला के मंदिर का मुख्य द्वार और सीढियां बनकर तैयार हो चुकी हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर को अब फाइनल टच दिया जा रहा है। बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी संतों के साथ भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

00000888

इसको लेकर पूरी अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजाई जा रही है। सीएम योगी की अयोध्या के विकास और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर खास नजर है। वो स्वयं बार बार जाकर वहां के विकास कार्यों का निरीक्षण कर रह हैं। 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: अब कोहरे में भी पटरियों पर सरपट भागेगी ट्रेन, इस डिवाइस के लगने से हादसों में आएगी कमी!, पढ़िये खास खबर!

संबंधित समाचार