बाराबंकी में बोले पूर्व सांसद पुनिया - आम चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार का जाना तय

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हैदरगढ़/ बाराबंकी, अमृत विचार। देश की भाजपा सरकार निरंकुश तथा तानाशाह है, जिसमें माननीयों को अपने नैतिक दायित्व निभाने सदन में सवाल पूछने पर निलंबन की सजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसा करके देश की मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है। 2024 के आम चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार का जाना नितान्त आवश्यक है और यह कार्य तभी संभव है जब आप अपने बूथ के मतदाताओं को अपनी टीम के साथ भाजपा की हकीकत से वाकिफ कराकर उसका असली चेहरा जनता के सामने रखकर अपने बूथो पर मेहनत करके भाजपा की जालिम एवं निरंकुश सरकार की विदाई तय करेंगे और कांग्रेस का परचम लहराएंगे। 

यह बातें पूर्व सांसद डॉ: पीएल पुनिया ने रविवार को हैदरगढ़ में ग्रामांचल महाविद्यालय के परिसर में आयोजित विधानसभा हैदरगढ़ के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में ग्रामांचल परिवार के मुखिया पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ अवस्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कही। साथ ही कांग्रेस के महासचिव पूर्व सांसद अविनाश पांडेय को प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर केन्द्रीय नेतृत्व को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहसिन ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री नकुल दुबे, सुशील पासी व तनुज पुनिया समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -हरदोई : ट्रक और आल्टो कार की सीधी भिड़ंत में सीआरपीएफ चालक की मौत

संबंधित समाचार