हरदोई : ट्रक और आल्टो कार की सीधी भिड़ंत में सीआरपीएफ चालक की मौत
मल्लावां / हरदोई, अमृत विचार। गौरी चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रेक और आल्टो कार की जोरदार भिंडत में सीआरपीफ में तैनात चालक की दर्दनाक मौत हो गईं। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो पूरे घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार को कमल सिंह 45 वर्ष पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी सिद्धपुर पतसिया थाना बांगरमऊ जो अपने माधौगंज स्थित आवास से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही मल्लावां से आगे गौरी चौराहे के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रेक जिस पर भूंसी लदी थी। उससे सीधी टक्कर हो गईं। वहीं ट्रेक विद्युत पोल तोड़ते हुए खंती में जा घुसा। घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोग एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया गया जहां डॉ जीतेन्द्र पटेल ने मृत घोषित कर दिया। इधर जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली तो सीएचसी पहुंचे जहां उन्हें मृत देखकर कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि जी सी बिजनौर लखनऊ में सीआरपीफ में चालक के पद पर तैनात थे जो रविवार की छुट्टी लेकर अपने माधौगंज आवास पर परिवार के साथ करीब 4 बजे तक रुकने के बाद अपने माता पिता से मिलने अपने गांव सिद्धपुर पतसिया जा रहे थे। तभी हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गईं। मृतक के दो पुत्र नितिन 18 और जितिन 16 वर्ष के है। मृतक की पत्नी मनीषा सिंह माधौगंज ब्लाक में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या :15 माह बाद अब जिला पंचायत परिसर में अटल प्रतिमा का होगा आज अनावरण
