शाहजहांपुर: जनपद रत्न से नवाजी गई नवोदित टेनिस खिलाड़ी महिका
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी बाजपेयी का जन्मदिन अलंकरण समारोह के रूप में भव्यता के साथ मनाया गया। बाजपेयी के नाम पर महानगर में नवनिर्मित सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लॉन टेनिस की नवोदित खिलाड़ी महिका खन्ना को जनपद रत्न से अलंकृत किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र ओढ़ाकर चांदी का मुकुट पहनाकर और प्रशस्ति पत्र स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने ही पहली बार देश को सुशासन का नारा दिया था, इसीलिए उनका जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनसे पहले की सरकारें अपना-पराया करके देश में काम करती रहीं, लेकिन अटल जी ने सभी को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के काम किया और मिसाल कायम की।
उन्होंने ही जय विज्ञान का नारा दिया और चंद्रयान का नाम भी अटल जी का ही दिया हुआ है। बेहतर और सकारात्मक सोच के साथ ही वह दृढ़ता के भी धनी थे। उनके कार्यकाल में ही सड़कों और राजमार्गों का जाल पूरे देश में बिछाने का काम किया गया, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आज भी उन्हीं के अनुसार चलाई जा रही है। अटल जी ने पार्टी ही नहीं, विचारों की भी नींव डाली, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी लगातार काम कर रहे हैं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जनपद रत्न समारोह के सूत्रधार वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने टेनिस की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी महिका खन्ना को बधाई देते हुए भविष्य में देश का नाम रोशन करने की बधाई दी।
उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कुछ लोग महान पैदा होते हैं, कुछ पर महानता थोपी जाती है और कुछ ऐसे बिरले होते हैं जो अपने पुरुषार्थ के बल पर महान बनते हैं। अटल जी ऐसे की महान व्यक्ति थे, जिन्होंने अपनी सोच और कार्यों से महानता का मुकाम हासिल किया। इससे पहले महापौर अर्चना वर्मा ने जिले के विकास के लिए मुख्य अतिथि से योजनाओं और बजट की मांग रखी। संचालन डॉ. सुरेश चंद्र मिश्र ने किया।
इन्होंने दर्ज कराई गरिमामयी उपस्थिति
जनपद रत्न अलंकरण समारोह में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, लोकसभा सांसद अरुण सागर, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपी सिंह राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, विधायक चेतराम, वीर विक्रम सिंह प्रिंस, हरि प्रकाश वर्मा और सलोना कुशवाहा, विधायक मानवेंद्र सिंह के पुत्र अरविंद सिंह, डॉ. एनसी मेहरोत्रा, चयन समिति के सदस्य केशव चंद्र मिश्र, डॉ. सत्य प्रकाश मिश्र, विनोद अग्रवाल, अमितेश अमित, डॉ. प्रशांत अग्निहोत्री, अरुण खंडेलवाल, इफ्को के उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, सुरेंद्र वाल्मीकि, अवधेश दीक्षित, कौशल मिश्रा, रमाकांत मिश्र, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव, अजय प्रताप यादव, राजेश वर्मा, महिका के माता-पिता रोली खन्ना, गगन खन्ना, नीतू गुप्ता, पूर्व विधायक देवेंद्र पाल सिंह, पूर्व विधायक दलसिंह यादव, डॉ. अवनीश मिश्र, सुरेश सिंघल, रामचंद्र सिंघल, नितेश गुप्ता, खान मियां, अधिवक्ता अब्दुल फरीद, राजाराम वर्मा, मुरादाबाद के उद्योगपति नीरज खन्ना समेत बड़ी संख्या में विशिष्टजन मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: सांड ने किसान को दौड़ाया, नाले में गिरकर मौत
