बरेली: पुलिस के सामने सब्जी विक्रेता से मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस के सामने सब्जी विक्रेता को एक युवक ने लकड़ी से मार दी। जब दुकानदार ने विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान यूपी 112 की पीआरवी मौजूद रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। थाना प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांधीनगर निवासी महेन्द्रपाल ने बताया कि वह सूद धर्मकांटा के आगे सब्जी का ठेला लगाते हैं। शुक्रवार को वह मंडी में सब्जी लेने गए थे। उनका बेटा दीपक कुमार ठेले पर सब्जी बेच रहा था। इस दौरान नीम की चढ़ाई निवासी राकेश कुमार का बेटा आया और उसके साथ बदसलूकी करने लगा। विरोध करने पर लकड़ी मारकर उसे घायल कर दिया।

आरोप है कि पास में ही डायल 112 की गाड़ी खड़ी थी। बावजूद उसके बेटे की पिटाई होती रही। महेंद्रपाल ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी उनके बेटे के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे चुका है। हालांकि, पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया।

ये भी पढे़ं- बरेली: बुढ़ापे की लाठी है पेंशन, हर हाल में लेकर रहेंगे अपना हक

 

 

 

संबंधित समाचार