बाराबंकी : खाई में गिरा बैटरी रिक्शा, चालक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

दरियाबाद / बाराबंकी, अमृत विचार। सवारी छोड़कर वापस लौट रहे बैटरी रिक्शा के खाई में पलट जाने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है । 

रिक्शा चालक दरियाबाद रेलवे स्टेशन से सोमवार की भोर साबरमती एक्सप्रेस से उतरी सवारी को छोड़ने दरियाबाद क्षेत्र के नारायणपुर गांव गया था। सवारी छोड़कर वापस आ रहे बैटरी रिक्शा चालक अमन पुत्र तेज प्रताप का रिक्शा वापस लौटते समय दरियाबाद बदोसराय मार्ग पर लोनियापुर गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल अमन को सीएचसी मथुरा नगर लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है।  मौके पर पहुंची दरियाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया की घटना में घायल चालक को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया है।  

ये भी पढ़ें -मुरादाबाद : पीएसी तिराहा तक पटरी का निर्माण हुआ शुरू, जाम से लोगों को मिलेगी राहत

संबंधित समाचार