Video : सुल्तानपुर में किन्नरों की आपस में जमकर हुई फाइट, जमकर चले लात-घूंसे
दोस्तपुर/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों से चले आ रहे किन्नरों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर दो गुटों में जमकर ईंट पत्थर व लाठी डंडे चले है। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल कर रही है।
थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत स्थित मुहल्ला बभनैया पूरब में निवास कर रही मधु काजल किन्नर की शिष्या विशाखा, सगुन, अंकिता अपने ढोलक वादक सतीश कुमार निवासी कमरावां थाना कादीपुर शाहीपुल के पास बधाई के लिए गयी थीं। आरोप है कि तभी बेवाना निवासी किन्नर बविता, राहुल तिवारी, मुस्कान उर्फ रोहित, कामिनी, किरन, नतासा उर्फ अमर, पिंकी उर्फ मेराज, आलिया उर्फ आलोक ने एक जुट हो चारों की बुरी तरह पिटाई कर विशाषा के कपड़े फाड़ दिए।
पीड़ित के गुहार पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। विशाखा की तहरीर पर आठों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों गुटों में पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है। एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Video : सुल्तानपुर में सड़क पर भिड़े दो किन्नर गुट, जमकर चले लात-घूंसे pic.twitter.com/Ktk7Z8dRuD
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 25, 2023
ये भी पढ़ें -बाराबंकी : खाई में गिरा बैटरी रिक्शा, चालक की मौत
