New Year 2024: ग्रीटिंग कार्ड का दौर खत्म, अब नए साल पर सोशल मीडिया से बधाई दे रहे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। आज से कुछ साल पहले तक शहर की दुकानों पर नए साल पर शुभकामनाएं देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड की भरमार रहती थी। यहां तक की डाकघरों में भी ग्रीटिंग कार्ड पोस्ट करने वालों की लाइन लग जाती थी, लेकिन अब स्मार्ट फोन ने बाजार से ग्रीडिंग कार्ड को गायब ही कर दिया। अब व्हाट्सअप, फेसबुक, टेलीग्राम के जरिए लोग नए साल के संदेश भेज कर एक दूसरे को बधाई संदेश दे रहे हैं।
  
बता दें, इंटरनेट पर कई साइट हैं जिनपर ई-ग्रीटिंग्स भेजने की सुविधा मौजूद है। शुभकामनाएं देने वाले व्यक्ति को उस साइट की लिंक के साथ अपना नाम लिख कर फॉरवर्ड करना होता है। मैसेज खोल कर दिए गए लिंक पर क्लिक करते साइट की ओर से शुभकामना संदेश किसी चलचित्र की भांति दिखाई देने लगता है। पहले आतिशबाजी का नजारा सामने आता है। फिर कुछ काल्पनिक किरदार नाचते-गाते दिखाई पड़ते हैं जो एक दूसरे को मिठाई या केक खिलाकर शुभकामना देते दिखाई पड़ते हैं। सेलफोन के जरिए  साधारण एसएमएस के माध्यम से इसकी शुरुआत हुई।

हो जाता था नेटवर्क बंद
शुरूआत दौर में जब बधाई संदेश देने का प्रचलन मोबाइल से चला तो 31 दिसंबर की रात 12 से एक बजे के बीच सेलफोन का नेटवर्क बंद हो जाता था। कुछ कंपनियों ने इस को लेकर टैरिफ प्लान भी लागू किया था। लेकिन अब व्हाट्सएप और इसके जैसे अन्य संपर्क माध्यमों ने उस समस्या को भी दूर कर दिया। 

बाजार में लगी रहती थी दुकानों पर सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड खरीदने के लिए भीड़
अब से कुछ साल पहले नए साल के आगमन का अलग ही नजारा होता था। बाजार में ग्रीटिंग कार्ड की दुकानों पर उन्हें खरीदने के लिए भीड़ लगी रहती थी। एक रुपये से शुरू होकर सौ रुपये तक का कार्ड बिकता था। स्कूली बच्चों में कार्ड देने को लेकर ज्यादा उत्साह देखने को मिलता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। जमाने के साथ-साथ इसका प्रचलन भी बंद हो गया।

संबंधित समाचार