बदायूं: गंदगी करता था पिल्ला, सफाईकर्मी ने जमीन पर पटककर कर दी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के पास गंदगी करने पर एक सफाईकर्मी ने जमीन पर पटककर कर पिल्ले की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे पीपल्स फॉर एनिमल्स संस्था के अध्यक्ष पहुंचे। पिल्ले को पशु चिकित्सालय ले गए। इलाज के दौरान पिल्ले की मौत हो गई। संस्था के अध्यक्ष की ओर से सफाइकर्मी के खिलाफ तहरीर दी गई है।

मामला रेलवे स्टेशन के पास का है। जहां एक पिल्ला कचरे के ढेर में अधमरी स्थिति में मिला। जिसके पैर में रस्सी बंधी थी। मुंह से खून निकल रहा था। इससे स्पष्ट हो रहा है कि पिल्ले को घसीटकर लाया गया होगा। लोगों ने संस्था के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की। 

लोगों ने बताया कि पिल्ला रेलवे स्टेशन के बाहर गंदगी करता था। जिसकी वजह से सफाईकर्मी ने पिल्ले को कंबल में लपेटा। ऊपर से झाड़ू और डंडे बरसाए और जमीन पर पटक दिया। लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया था लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद अध्यक्ष घायल पिल्ले का इलाज कराने पशु चिकित्सालय ले गए। जहां इलाज के दौरान पिल्ले की मौत हो गई। विकेंद्र शर्मा ने सफाईकर्मी के खिलाफ तहरीर दी। 

पुलिस ने जीआरपी का मामला होने की वजह से वहीं शिकायत करने को बोला। विकेंद्र शर्मा जीआरपी को तहरीर देंगे। पिल्ले का पोस्टमार्टम भी कराएंगे। सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि मामला रेलवे स्टेशन परिसर का है। जीआरपी ही कार्रवाई करेगी।

ये भी पढे़ं- बदायूं: केंद्रीय राज्यमंत्री और सदर विधायक ने किया आईसीयू कक्ष का उद्घाटन, बोले- रेफर नहीं होंगे गंभीर मरीज...

 

संबंधित समाचार