लखीमपुर-खीरी: कनकटा की छेड़छाड़ से डरी दो छात्राएं, नहीं जा रही स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कई बार विभिन्न मामलों में जेल जा चुके अपराधिक किस्म के राघव उर्फ कनकटा की छेड़छाड़ से परेशान दो छात्राओ ने उसके डर से स्कूल जाना बंद कर दिया है। मनबढ़ आरोपी ने एक छात्रा के घर पर जाकर जमकर हंगामा किया।छात्रा और उसके परिवार वालों को धमकाया। इससे छात्रा और उसका पूरा परिवार दहशत में है। सदर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।  


शहर की एक काशीराम कॉलोनी निवासी दो छात्राएं सोमवार को अपने परिवार के साथ कोतवाली पहुंची। दोनों छात्राएं और उनके परिवारिजन डरे सहमे हुए थे। छात्राओं ने पुलिस को तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि शहर के मोहल्ला शांतीनगर कॉलोनी निवासी राघव उर्फ कनकटा काफी समय से उन्हें स्कूल आते जाते समय रास्ते में छेड़छाड़ कर काफी परेशान करता है और धमकाता रहता है। 

आरोपी के डर की वजह से उन्होंने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है। इसके बाद भी वह पीछा नहीं छोड़ रहा है। आरोपी आपराधिक किस्म का है। उसके डर के कारण ही कोतवाली नहीं आए। छात्राओं ने बताया कि रविवार की रात आरोपी शराब पीकर एक छात्रा के घर पहुंच गया और गाली गलौज करते हुए काफी हंगामा किया।

परिवार को जान से मार देने की धमकी दी। हरकत में आई पुलिस ने छात्राओं और उनके परिवार वालो को घर भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। शाम को पुलिस ने आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कारवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई कर चुकी है। वह कई बार जेल भी गया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर नवनिर्मित फ्लाईओवर पर फर्राटा भरने लगे वाहन

संबंधित समाचार