लखीमपुर-खीरी: पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर नवनिर्मित फ्लाईओवर पर फर्राटा भरने लगे वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर नवनिर्मित तीन फ्लाईओवर समेत राजापुर रेलवे ओवरब्रिज सोमवार को आम लोगों के लिए चालू कर दिया गया। सुबह से छोटे व भारी वाहन फ्लाईओवर पर फर्राटा भरते नजर आए। हालांकि राजापुर रेलवे क्रासिंग पर बने ओवरब्रिज की एक साइड पर ही यातायात चालू किया गया है। दूसरी साइड भी नए वर्ष 2024 में लोकार्पण के साथ चालू कर दी जाएगी। 

बता दें कि पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर तीन प्रमुख चौराहों छाउछ, एलआरपी और राजापुर चौराहा व राजापुर रेलवे क्रासिंग को सम्मिलित करते हुए फ्लाईओवर निर्माण का कार्य वर्ष 2022 में प्रारंभ किया गया था। क्योंकि इन चौराहों के माध्यम से ही शहर में सबसे ज्यादा लोगों व वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति से लोगों को जूझना पड़ता था। वहीं हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था। 

करीब एक साल से कुछ माह अधिक समय में तीनों फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कराया गया और 25 दिसंबर 2023 से आम लोगों के लिए यातायात चालू कर दिया गया है। हालांकि इससे पहले नए वर्ष में लोकार्पण कर यातायात चालू करने की योजना थी, लेकिन राजापुर रेलवे क्रासिंग पर यातायात बंद किए जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं बहराइच व पीलीभीत की ओर से आने-जाने वाहनों का रूट डायवर्जन लागू था। 

लिहाजा लोक निर्माण मंत्री के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी एनएच ने लोकार्पण की औपचारिता से पूर्व ही इन फ्लाईओवर पर यातायात चालू करने की घोषणा करीब 10 दिन पहले कर दी थी। इसी अनुसार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए सोमवार से आम लोगों के लिए सभी फ्लाईओवर पर यातायात चालू करा दिया है।

यातायात चालू होने से शहरवासियों के लिए भी आवागमन सुगम हो गया है और जाम के झंझट से राहत मिली है। क्योंकि फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान हाईवे की चौड़ाई बढ़ाई गई थी और फ्लाईओवर के दोनों ओर सर्विस रोड भी बनी हैं। इससे लांग रूट के वाहन फ्लाईओवर से ही गुजरेंगे, जिससे इन चौराहों से होकर शहर में आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। 

सोमवार को सभी फ्लाईओवर को आम लोगों के लिए चालू कर दिया गया है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। राजापुर रेलवे क्रासिंग पर निर्मित ओवरब्रिज की एक साइड पर यातायात चालू किया गया है। दूसरी साइड पर भी कुछ दिनों बाद यातायात चालू कर दिया जाएगा। लोकार्पण के लिए अभी डेट नहीं मिली है।-पीआर मौर्या, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी एनएच 

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: चूहे ने बैंक शाखा के बाहर फैलाई सनसनी, दौड़ी पुलिस

 

संबंधित समाचार