आगरा: सनातन धर्म से ऐसा प्रेम कि सात समुंदर पार से विवाह के बंधन में बंधने भारत दौड़ा चला आया फ्रांसिसी युगल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। सनातन परंपरा और सनातन सभ्यता का बोलबाला सात समंदर पार भी है। भारतीय परंपराओं में विवाह बंधन के महत्व को विदेशी भी आत्मसात करने लगे हैं। भारतीय परंपराओं में विवाह की भव्यता और उसके महत्व को अपनाने के लिए भारत भी आ रहे हैं। हिंदू रीति रिवाज से विवाह की रस्म पूरी करने के लिए फ्रांस का एक कपल आगरा पहुंचा।

Untitled-5 copy

यहां पहुंचे इस युगल ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मंडप सजवा कर वैदिक मंत्रोच्चार कर के साथ सात फेरे लिए। फ्रांस के रहने वाले इस्केंडर और बासमा ने फ्रेंच परंपरा के अनुसार 9 जुलाई को एक चर्च में शादी की थी, लेकिन उन्होंने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह के सात फेरे और उसके साथ जन्मों के बंधन के किस्से सुने थे।

इस्केंडर ने अपनी प्रियतमा बासमा को सात जन्मों तक पाने के लिए हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी रचाने का मन बनाया और इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए दोनों आगरा पहुंचे। उन्होंने मोहब्बत की नायाब निशानी ताजमहल का दीदार किया और उसके बाद एक होटल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए फेरे लेने के बाद पुरोहित के दिशा निर्देश अनुसार इस कैलेंडर ने बसमा की मांग में सिंदूर भी भरा। इस्केंडर और बासमा की शादी के दौरान होटल स्टाफ और उनके गाइड इस शादी के साक्षी बने।

यह भी पढ़ें: कौशांबी: संकल्प यात्रा में पहुंचे सांसद का ग्रामीणों ने किया विरोध, लगाए मुर्दाबाद के नारे, जानें क्या है मामला?

संबंधित समाचार