बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सूरतगंज-बाराबंकी। रामनगर थाना इलाके में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।फिलहाल परिवारीजनों ने किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।

थाना इलाके के भैरमपुर गांव निवासी केशव वर्मा के मुताबिक, उनका बेटा गोलू वर्मा (25) सऊदी में नौकरी करता था। छह माह पहले वह घर आया था। सोमवार सुबह खेत गए ग्रामीणों को गन्ने के खेत में युवक का शव शीशम के पेड़ से लटका दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना घरवालों को दी। मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने शव को नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिवारीजन आत्महत्या मान रहे हैं।

यह भी पढे़ं: कन्नौज: जमीनी विवाद में फौजी को मारी गोली, हालत गंभीर, हड़कंप

संबंधित समाचार