बदायूं: अवैध वसूली... अब जांच कराकर स्टाफ नर्स पर होगी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उसहैत पर तैनात स्टाफ नर्स की अवैध वसूली पर अब कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। प्रभारी सीएमओ ने कहा है कि इस तरह कार्य करने वालों की सूची बनाकर उनकी जांच कराई जाएगी और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उसहैत पर तैनात एक स्टाफ नर्स द्वारा गर्भवती महिलाओं से अवैध वसूली की शिकायत कई बार सामने आ चुकी हैं। अवैध वसूली को लेकर कई बार तीमारदारों से विवाद भी हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग को स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी भेजी थीं। पिछले दिनों एक गर्भवती महिला के परिजनों से अवैध वसूली की गयी। 

अवैध वसूली करने पर महिला के परिजनों ने भारी हंगामा किया था। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, पुलिस की सख्ती के बाद स्टाफ नर्स को वहां से कुछ समय के लिए छिपा दिया गया। पीड़ित परिवार का आरोप था कि स्थानीय पुलिस भी स्वास्थ्य कर्मियों से मिली हुयी है। इसलिए स्टाफ नर्स को हटा कर उसे बचा लिया गया। पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत सीएमओ से की थी। लेकिन उस समय सीएमओ ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसी तरह शिकायतों को हर बार रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया। परिणामस्वरूप यहां पर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही और मनमानी और बढ़ गयी।

उसहैत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अवैध वसूली का मामला जब प्रभारी सीएमओ डॉ. अब्दुल सलाम के सामने आया तो उन्हें सख्ती बरती और मंगलवार को कहा कि उक्त स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस तरह अन्य कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी और गलती मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि  उसहैत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मामला उनके संज्ञान में आज ही आया है। वह कार्यवाही करेंगे। किसी भी स्वास्थ्य केन्द्र पर अवैध वसूली या फिर लापरवाही क्षम्य नही होगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: 'गन्ने का बढ़ाएं रकबा, भुगतान में न हो देरी', प्रमुख सचिव ने किया अधिकारियों से वर्चुअल संवाद

संबंधित समाचार