रामनगर: आम और लीची के हरे पेड़ों पर चली आरी
रामनगर, अमृत विचार। हिम्मतपुर डोटियाल में हरे पेड़ों पर आरी चलने पर राजस्व विभाग एवम वन विभाग हरकत में आया। बताया जाता कि की हिम्मतपुर डोटियाल में एक व्यक्ति द्वारा बगीचे में खड़े आम और लीची के हरे पेड़ों पर आरी चला दी। इसकी सूचना मिलने राजस्व निरीक्षक मौके पर तुरन्त पहुंच गए। उन्होंने बताया कि यह फल पट्टी क्षेत्र है यहां बिना अनुमति के वृक्ष काटने पर पाबंदी है लेकिन बगीचे के स्वामी मोहन चंद्र पंत निवासी रानीखेत रोड रामनगर द्वारा अवैध रूप से पांच वृक्ष लीची व दो वृक्ष आम के कटवा दिए।
मौके पर ही वन कर्मियों ने काटे गए पेड़ो की नाप जोख करने की कारवाई की साथ ही काटी गई लकड़ी को पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की कस्टडी में सुरक्षित रखवा दी है। उधर उद्यान प्रभारी एएस परवाल ने बताया कि यह मामला वन विभाग एवम राजस्व के अधिकार क्षेत्र में आता है। सम्बन्धित ब्यक्ति द्वारा पेड़ काटने की अनुमति उनसे नही ली गयी थी। उधर वन विभाग अपने स्तर से पेड़ काटने वाले पर कार्रवाई करने की तैयारियों में जुटा है।
