बरेली: शहर के प्रमुख चौराहों पर डिवाइडर जनता के लिए बने मुसीबत, जाम की बन रहे वजह
बरेली, अमृत विचार। शहर की जनता के लिए जाम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारी व्यवस्था को जितना संभालने का प्रयास कर रहे हैं, व्यवस्था उतनी ही चौपट होती जा रही है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। शहर के कई चौराहों पर रोड को बांट कर उस पर डिवाइडर लगा दिया गया है। इन डिवाइडरों के लगने से रोड छोटी पड़ गई है। जिस कारण जहां जाम नहीं लगता था, वहां जाम लगने लगा है।
.jpeg)
बतातें चलें, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था लंबे समय से चरमराई चल रही है, जिसको आज तक ढर्रे पर नहीं लाया जा सका है। कुछ समय पहले श्यामगंज चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था सुधारने के नाम पर बरेली कॉलेज से बारादरी थाने जाने वाली रोड पर बीच में फल मंडी से लेकर श्यामतगं चौकी तक डिवाइडर लगा दिया। जिस कारण अब इस चौराहे पर जाम आम हो गया है। यही हाल किला रेवले क्रॉसिंग के सामने दुल्हा की मजार का है। सौ फुटा रोड भगवान ढावे के पास समेत अन्य जगह भी ऐसा ही किया गया है। जिस कारण जनता की मुश्किल घटने के बदले बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: न्यू ईयर को लेकर जिले में अलर्ट, बगैर परमीशन होटल में छलका जाम तो होगी कार्रवाई
