आगरा में कोहरे के कारण बड़ा हादसा, डेढ़ दर्जन वाहन आपस में भिड़े, एक की मौत, कई घायल, accident के बाद मुर्गियां लूटते दिखे लोग!
आगरा। आगरा में नेशनल हाइवे पर कोहरे ने मंगलवार की रात्रि अपना कहर बरपाया, कोहरे के कारण रोड़ पर वाहन चालकों को साफ दिखाई न देने यह बड़ा हादसा हुआ। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में एक की व्यक्ति की मौके पर ही मौत और कई लोग घायल हुए हैं।

आगरा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर झरना नाले के पास मंगलवार की रात एक के बाद एक करीब 16 वाहन में आपस में भिड़ गए। इसमें एक ट्रक चालक उमेश चंद्र की मृत्यु हाे गई और छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटा यातायात सुचारू कराया। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में शाहदरा पर छह ट्रक दो बस एक आटो और कार समेत करीब 16 वाहन आपस में भिडे़ हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं इस हादसे के बाद मुर्गियों से भरी एक मैक्स को स्थानीय लोग लूटते हुए दिखाई दिए। हादसे की सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची, जहां एक्सीडेंट में छतिग्रस्त मैक्स में मुर्गियां भरी हुई थी। मौका पाकर स्थानीय लोग एक एक करके कई मुर्गियां अपने साथ ले गए। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस वीडियो में दिखाई दे रहे पहचान कर कार्रवाई करने की बात कह रही है
यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर: राशि श्रीवास्तव ने बढ़ाया जिले का मान, इन्टरनेशनल यंगेस्ट मेकअप और हेयर आर्टिस्ट का जीता अवार्ड
