Banda News: हाथी-घोड़ा और बग्घी के साथ निकली 1100 अक्षत की कलश यात्रा, जय श्री राम के जयकारों से नगर रहा गुंजायमान
बांदा में हाथी-घोड़ा और बग्घी के साथ निकली 1100 अक्षत की कलश यात्रा।
बांदा में हाथी-घोड़ा और बग्घी के साथ निकली 1100 अक्षत की कलश यात्रा। जय श्री राम के जयकारों से नगर रहा गुंजायमान। कलश यात्रा में जगह–जगह आरती उतार पुष्पवर्षा की गई।
बांदा, अमृत विचार। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह उत्सव के क्रम में आज जनपद मुख्यालय में 1100 अक्षत कलश यात्रा भगवान श्रीराम समेत विभिन्न झांकियों और बैण्डबाजे के साथ हजारों श्रीराम भक्तों की उपस्थिति में निकाली गई।
अयोध्याधाम से आये पूजित अक्षत कलश की भव्य यात्रा जनपद के नगरों में बड़े धूमधाम से निकाली जानी है। इसी क्रम में आज जनपद मुख्यालय के रामलीला मैदान से दोपहर को 1100 अक्षत कलश भगवान श्रीराम की झांकी समेत विभिन्न झांकियों और हाथी, घोड़ा, बग्घी व बैण्डबाजे के साथ भारी उत्साह से श्रीराम भक्तों की उपस्थिति में शुरू हुई।
.jpg)
यह यात्रा श्रीरामलीला मैदान, महेश्वरी देवी से प्रारम्भ होकर बाकरगंज चौक, पदमाकर चौक, बलखण्डी नाका से होते हुए महेश्वरी देवी मंदिर से चौक बाजार से होकर बाबूलाल चौराहा से काली देवी मंदिर होकर श्रीगणेश भवन रामलीला मैदान अलीगंज में संपन्न होगी। भक्तों ने यात्रा का राजा इलेक्ट्रॉनिक्स में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज शिवहरे और प्रमोद शिवहरे राजकुमार राज, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी, बिजली ठेकेदार सचिन मिश्र ने स्वागत किया।
चौक बाजार में रमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में संतोष त्रिपाठी,उमाशंकर त्रिपाठी आदि ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर समिति के जिला संयोजक प्रभाकर सिंह चन्देल, विभाग प्रचारक मनोज,जिला प्रचारक अनुराग, जिला संघ चालक सुरेंद्र पाठक, राज्य मंत्री रामकेश निषाद, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जगराम सिंह,विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू, वंदना गुप्ता, ममता मिश्र , अभिलाषा मिश्र सहित हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल रहे।
