लखीमपुर-खीरी: मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना 2021-22 का हुआ लकी ड्रा, खीरी के तीन किसानों को प्रथम उपहार में मिले ट्रैक्टर
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मंडी परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत 2021- 22 में किसानों को दिए गए कूपनों का लखनऊ स्थित मंडी परिषद मुख्यालय में लकी ड्रा निकाला गया है, जिसमें जनपद के कुल 41 किसानों को लाखों कीमत के उपहार मिले हैं। इसमें तीन भाग्यशाली किसानों को प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रैक्टर उपहार में मिले हैं, जबकि 38 किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की सौगात मिली है।
बता दें कि मंडी समितियों में अपनी फसली उपज बेचने वाले किसानों को मंडी समिति द्वारा दी जाने वाली सिक्स आर रसीद के आधार पर मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के कूपन दिए जाते हैं। पांच हजार मूल्य का अनाज बेचने पर एक कूपन दिया जाता है, जिससे अधिक मूल्य का अनाज बेचने पर उसी अनुपात में कूपनों की संख्या बढ़ जाती हैं। प्रति वर्ष किसानों को कूपन दिए जाते है। वर्ष 2021- 22 में किसानों को दिए गए कूपन का लकी ड्रा निकाला गया है, जिसमे जिले के तीन भाग्यशाली किसानों को ट्रैक्टर उपहार में मिले हैं।
लखीमपुर की राजापुर मंडी समिति से कूपन प्राप्त करने वाले किसान हरभजन सिंह निवासी बनवारीपुर और राकेश कुमार निवासी हसनपुर कटौली को ट्रैक्टर मिला है। तीसरा ट्रैक्टर तिकुनिया मंडी क्षेत्र के किसान समीर निवासी भेड़री तकियापूर्वा को मिला है। इसके अलावा 38 किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र मिले हैं, जिसमें पंपिंग सेट, रोटावेटर, पावर स्प्रेयर, सोलर पैनल पावर संयंत्र, मिक्सर ग्राइंडर, रीपर आदि शामिल हैं।
मंडी सचिव सुधांशु कुमार ने बताया कि तीन किसानों को प्रथम पुरस्कार में ट्रैक्टर मिले हैं , जिनका वितरण संबंधित किसानों को कर दिया गया है। कृषि यंत्र भी प्राप्त हुए हैं ,जिनका वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी 2022- 23 और 2023- 24 में किसानों को दिए गए कूपनों का लकी ड्रा निकाला जाना शेष है।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: पीलीभीत के युवक समेत चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस
