लखीमपुर-खीरी: पीलीभीत के युवक समेत चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर निवासी एक महिला ने अपने ससूराली जनों पर दहेज की खातिर मारपीट कर प्रताड़ित करने और घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। सदर कोतवाली पुलिस ने पीलीभीत निवासी महिला के पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

शहर के मोहल्ला हरिजन बस्ती बैण्ड मार्केट निवासी शीलू पांडेय ने बताया कि उसकी शादी छह जुलाई 2018 में पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के मोहल्ला जोशी कालोनी निवासी आशीष मिश्रा उर्फ शीटू के साथ हुई थी। ससुराल वाले दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वह जब विदा होकर ससुराल पहुंची तो उसी दिन से ही कम दहेज को लेकर अभद्र व्यवहार कर 50 हजार रुपए की मांग कर  पति, सास, ससुर आदि मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। पति ने दहेज में दी गई बाइक बेच दी और शराब पी गया। 

मायके वालों ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन पति और ससुरालियों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। इसी बीच उसके (पीड़िता) के पिता की मौत हो गई। इससे ससुरसली जनों की मांग पूरी नहीं हो सकी। 

आरोप है कि पति ने गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की। 10 मार्च 23 को सुलह समझौता हुआ। 31 अक्तूबर को पति ने मारपीट कर घर से भगा दिया। जेवर आदि भी छीन लिए। धमकी दी गई कि अब तुम्हारी यहां जरूरत नही है। शादी दूसरी करेंगे। या तो नई बाइक और 50 हजार रूपये मायके से लाकर दो। सदर कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति, ससुर उमेश चन्द्र, सास सुमन मिश्रा, ननद वन्दना उर्फ मोनी निवासी रुद्रपुर कमालू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: फर्जी गन्ना तौल पर्चीयां बनाकर लाखों रुपयों का लिया भुगतान, पुलिस ने दर्ज की धोखाधड़ी की रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार