बदायूं: प्रधानमंत्री ने किया संवाद, महिलाओं से बात करके जानी योजनाओं की स्थिति
बदायूं, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत महिलाओं से सीधा संवाद किया गया। उनके संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। गांव नसरुल्लापुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मौजूद रहकर संवाद कार्यक्रम देखा। इसके साथ ही उनके द्वारा पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु व राजस्थान के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उनका जीवन परिचय जाना व उन्होंने किन-किन योजनाओं का लाभ लिया है यह भी जाना। उन्होंने सभी का उत्साहवर्द्धन किया। संवाद कार्यक्रम में शामिल रहे केंद्रीय राज्य मंत्री सहकारिता बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित कराया कि डीएवीपी व खाद व यूरिया की दर न बढे, ताकि किसानों पर अतिरिक्त भार न पड़े। प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए बजट बढ़ाया इसका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। हर गरीब व वंचितों योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित कराया जा रहा है।
कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर से प्रारंभ हुई है जिसका उद्देश्य दो लाख ग्राम पंचायत तक पहुंचने का है। इस अवसर राज्यमंत्री सहकारिता, विधायक व अधिकारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया। साथ ही शपथ दिलाई।
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्राम वासियों के बीच ड्रोन से खेतों पर रसायन व नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुख लाल प्रसाद वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बदायूं: तालाब में मिला तीन दिन से लापता बच्चे का शव, परिवार में मचा कोहराम
