कोहरा बना काल!, डंपर की टैम्पो से हुई सीधी भिड़ंत, 10 घायल, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। कोहरे की धुंध के बीच गुरूवार की सुबह-सुबह हरियावां थाने के जतुली पुलिया के पास डंपर ने सामने से आ रहे टैम्पो में सीधी टक्कर मार दी, जिससे टैम्पो सवार करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है। उधर हादसा होते ही डंपर का ड्राइवर वहां से भाग निकला। घायल लोगों को पहले सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया।

बताया गया है कि गुरुवार की सुबह हरियावां थाने की जतुली पुलिया के पास एक टैम्पो नंबर यूपी-30/टी/3545 सवारी ले कर आ रहा था। इधर से डंफर नंबर यूपी-93/बीटी/ 8326 ने उसे सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि डंपर पेड़ से जा टकराया और टैम्पो खाईं में जा घुसा।

हादसे में टैम्पो ड्राइवर हरियावां निवासी खिलावन पुत्र श्रीपाल के अलावा पिहानी कोतवाली के सहादत नगर निवासी वैभव प्रताप पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह, वैभव का भाई अजय प्रताप सिंह, पिहानी के हसनापुर के शैलेन्द्र कुमार की पत्नी रिया देवी समेत 10 लोगों के ज़ख्मी होने की खबर है। सभी को पहले सीएचसी हरियावां ले जाया गया, जहां से मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: रामनगरी के मुख्य द्वार बाराबंकी में भी ठहरेगी अमृत भारत ट्रेन, जिलेवासियों को मिलने जा रही यह बड़ी सौगात!

संबंधित समाचार