Route diversion: अयोध्या में 29 की मध्य रात्रि से 15 घंटे के लिए हाइवे पर बंद रहेगा यातायात

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर 29 दिसंबर की मध्य रात्रि एक बजे से 30 दिसंबर शाम चार बजे तक 15 घंटे के लिए हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। अंतर्जनपदीय डायवर्जन 30 दिसंबर को प्रातः सात बजे से शाम चार बजे तक लागू रहेगा।

गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, जियनपुर आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किया जाएगा। गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टांडा, अकबरपुर होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से वाहनों का डायर्वजन किया जाएगा। गोरखपुर से ही संत कबीरनगर, बासी, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोंडा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय, से सफदरगंज होते हुए लखनऊ की ओर वाहनों का डायर्वजन किया जाएगा। कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरांवा, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांदसराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गोरखपुर की ओर डायवर्ट होंगे।

शिवगढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस पर गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाए‌गा। आगरा एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनारगंज से मोहनलालगंज, गोसाईगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होते हुए, गोरखपुर की ओर डायवर्ट होंगे। सीतापुर शाहजहांपुर से आने वाले वाहन आइआइएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए आहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

बलरामपुर, बहराइच, गोंडा श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, करनेजगंज से जरवल रोड, चौकाघाट, बदोसराय, सफदरगंज से डायवर्ट किए जाएंगे। सुलतानपुर से आने वाले वाहनों को कूरेभार व रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट होंगे। लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहन बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, करनेलगंज होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे। आजमगढ़, अंबेडकरनगर से आने वाले वाहन अंबेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कोहरा बना काल!, डंपर की टैम्पो से हुई सीधी भिड़ंत, 10 घायल, मचा कोहराम

संबंधित समाचार