अयोध्या: प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के लिए डिप्टी सीएम ने रवाना किया प्रचार रथ, दिखाई हरी झंडी
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो और जनसभा के लिए गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस से प्रचार रथ रवाना किया। प्रचार रथ जिले में भ्रमण कर जन सामान्य को तीस दिसंबर के लिए आमंत्रित करेगा।
इस अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। 30 दिसंबर को एयरपोर्ट से एनएच 27 लता चौक होते हुए धर्म पथ राम पथ से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक प्रधानमंत्री रोड शो करेगें। जिसे भाजपा की ओर से अयोध्या अभिनंदन नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने की बड़ी घोषणा, कहा- अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में अब नहीं मिलेगी शराब!
