गोंडा : शैक्षिक भ्रमण कर बच्चों ने जाना प्रयागराज व अयोध्या का इतिहास
गोंडा, अमृत विचार। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेसहूपुर में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रयागराज व अयोध्या का भ्रमण किया और वहां के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों से रुबरू हुए। स्कूल के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र छात्राओं को दिन दोनों जिलों के इतिहास व पौराणिक महत्व समझाया।
इस शैक्षिक भ्रमण में बच्चों को प्रयागराज के शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क ले जाया गया जहां बच्चों ने क्रांतिकारियों की अमर गाथा को याद किया और देश के वीर सपूत को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद सभी बच्चे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के आवास पर पहुंचे जिसे आनंद भवन के नाम से जाना जाता है। यह भवन अब संग्रहालय का रूप ले चुका है। बच्चों ने जवाहर नक्षत्रशाला व स्वराज भवन का भी भ्रमण किया। बच्चों को प्रयागराज विश्वविद्यालय भी ले जाया गया जहां बच्चों को विश्वविद्यालय के प्राचीन भवन के साथ साथ वहां से शैक्षिक वातावरण से परिचित कराया गया। मनोरंजन के लिए बच्चों का दल हाथी पार्क भी गया। प्रयागराज से लौटकर बच्चों ने अयोध्या धाम के दर्शन किए और वहां के पौराणिक महत्व से रुबरू हुए। इस भ्रमण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ स्कूल के सभी शिक्षक भी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर में घने कोहरे से बढ़ी परेशानी, कक्षा आठ तक के स्कूलों में 30 दिसंबर तक छुट्टी
