बदायूं: खेत में कूड़ा डालने का आरोप लगाकर विधवा को बेरहमी से पीटा, पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। खेत में कूड़ा डालने का आरोप लगाकर एक युवक ने विधवा से गाली-गलौज की। विरोध करने पर महिला पर हमलावर हो गए। सड़क पर घसीटकर बेरहमी से पीटा। लात-घूसें और बाल पकड़कर खींचा। वहीं महिला के सीने पर बैठकर पीट दिया। महिला की बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की।

महिला की बेटी ने वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल की। गुरुवार को पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने सीओ सिटी आलोक मिश्रा को जांच के लिए निर्देशित किया है।

मामला कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के एक गांव का है। विधवा महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर दोपहर 4 बजे वह सरकारी हैंडपंप से पानी भरकर अपने घर जा रही थी। गांव निवासी एक युवक ने बिना किसी बात के पीछे से उन्हें धक्का मार दिया। महिला ने धक्का देने का कारण पूछा। उसने महिला पर उसके खेत में कूड़ा डालने का आरोप लगाया। 

महिला ने विरोध किया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला अपने घर पर चली गई। युवक भी महिला के घर में घुस आया। महिला की बेटी को गलत नीयत से पकड़ने की कोशिश की तो उनकी बेटी छत पर भाग गई। युवक ने महिला को पकड़ लिया। जमीन पर गिराकर सीने पर बैठा और सिर में घूसों से वार करने लगा। 

महिला को घर के बाहर खींचकर जमीन पर गिराकर मारा। आरोपी युवक की पत्नी भी पहुंच गई। उसने भी महिला से मारपीट की। महिला की छोटी बेटी को भी पीटा। वह घायल हो गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाकर उसका इलाज कराया गया। बड़ी बेटी ने मारपीट का वीडियो बना लिया। महिला ने आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह सीओ सिटी को जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: महिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों के कार्यस्थलों की होगी जांच, कमिश्नर से शिकायत

 

संबंधित समाचार