यूपीएसआरटीसी एमडी ने किया जानकीपुरम में बस स्टेशन भूमि का निरीक्षण,जल्द शुरु होगा कार्य
लखनऊ अमृत विचार । राज्य सड़क परिवहन निगम यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने गुरुवार को जानकीपुरम में बनने वाले बस स्टेशन के लिए भूमि का निरीक्षण किया। भूमि की उपयोगिता को देखते हुए पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन का कार्य कराने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी मुख्य प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) आर एन वर्मा ने दी। उन्होने बताया कि इस बस स्टेशन के बनने से कैसरबाग बस स्टेशन पर बसों का दबाव कम होगा। साथ ही इस क्षेत्र के लोगों की आवागमन सुविधा बेहतर होगी। निरीक्षण के दौरान प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) अजीत सिंह साथ में रहे। उन्होंने बताया कि जल्द ही जानकीपुरम में पीपीपी माडल के तहत कार्य शुरु हो जायेगा ।
