बहराइच : लखीमपुर और नेपाल सीमा पर पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, वाहनों की हुई जांच
बहराइच, अमृत विचार। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था और चौकस कर दी गई है। बृहस्पतिवार को लखीमपुर, नेपाल, गोंडा और बाराबंकी मार्ग पर पुलिस ने वाहनों की जांच की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 दिसंबर को अयोध्या में दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बहराइच जिले को भी अलर्ट कर दिया गया है। जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर दूसरे जनपद की सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों की पुलिस सख्त जांच कर रही है। बृहस्पतिवार को नानपारा लखीमपुर मार्ग पर जालिम नगर चौकी पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की गई। नेपाल नानपारा मार्ग पर रुपईडीहा पुलिस द्वारा, गोंडा मार्ग पर विशेश्वरगंज और बाराबंकी मार्ग पर जरवल रोड पुलिस ने वाहनों में जांच अभियान चलाया। चार पहिया वाहन से आने जाने वाले लोगों के पहचान पत्रों की पुलिस द्वारा जांच की गई। पहचान पत्रों की जांच के बाद ही लोगों को आवागमन के लिए जाने दिया गया। अचानक हुई जांच के चलते लोगों में दहशत का माहौल भी रहा।
ये भी पढ़ें -आरोप : घूस न देने वाले आवास के लाभार्थियों को नहीं मिल रही दूसरी किस्त
