Unnao News: आक्रोशित पालिका आउटसोर्स कर्मियों ने काटा हंगामा, बोले- वेतन नहीं मिलने पर धरना रखेंगे जारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में पालिका आउटसोर्स कर्मियों ने गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया।

उन्नाव में नगर पालिका में तैनात आउटसोर्स कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे आक्रोशित होकर शुक्रवार को सभी कर्मियों ने पालिका गेट पर धरना प्रदर्शन करके हंगामा किया।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव नगर पालिका में तैनात एक सैकड़ा से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है।  शुक्रवार आक्रोशित आउटसोर्स कर्मियों ने पालिका गेट पर धरना प्रदर्शन कर हंगामा काटना शुरु कर दिया। आउटसोर्स कर्मियों का आरोप है कि उन्हें केवल पिछले तीन माह से आश्वासन दिया जा रहा है। वेतन न मिलने के कारण उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर उन्हें वेतन नहीं मिला तो वह लोग अपना धरना जारी रखेंगे।

नगर पालिका उन्नाव के एक सैकड़ा से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों ने शुक्रवार पालिका गेट के बाहर हंगामा कर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। आउटसोर्स कर्मचारी महेंद्र ने बताया कि उनके साथ ही एक सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है, कई बार कर्मचारियों ने इसके लिये अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष से बात की। जिसके बाद उन्हें सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला है।

2

वेतन न मिलने के कारण वह लोग अपने बच्चों के स्कूलों में फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं, इसके साथ ही किराये के मकान में रहने के कारण किराया भी नहीं दे पा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना था कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा, वह लोग अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। कर्मचारियों ने बताया कि हंगामा के बाद कार्यवाहक पालिका प्रभारी एडीएम के पास वेतन की फाइल साइन करने गये हैं, अगर उन्हें वेतन मिल जाता है तो वह लोग धरना प्रदर्शन समाप्त कर देंगे।

यह भी पढ़ें- शिक्षण कार्य छोड़ गुरु जी बिना अनुमति के गायब, लखनऊ में 77 शिक्षकों पर एक्शन, अब आगे के लिए बीएसए ने लिया ये निर्णय

संबंधित समाचार