आगरा : दो मंजिला मकान की दीवार गिरी, दबकर मजदूर की मौत
आगरा, अमृत विचार। जनपद के कस्बा फतेहाबाद के मोहल्ला हनुमान नगर निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र स्व. काशीराम शर्मा अपने मकान को तुड़वा रहे थे इस मकान को तोड़ने के लिए छह मजदूर काम कर रहे थे। बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर 11 बजे मकान तोड़ते समय पीछे की तरफ की दो मंजिल वाली दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसमें एक मजदूर दीवार के मलबे में दब गया। अन्य साथियों द्वारा उसे दीवर के नीचे से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक का नाम हनीफ पुत्र सकूर निवासी धौलपुर पुरैनी तहसील सैफऊं बताया है। जानकारी पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हनीफ की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहरा मच गया ।हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए । परिजनों के मुताबिक हनीफ के तीन लड़के एक लड़की है। मृतक का पिता भी ठेकेदारी का काम करता है।
ये भी पढ़ें -आगरा में मिला कोरोना का पहला केस, केरल से आये युवक में मिले लक्षण
