आगरा में मिला कोरोना का पहला केस, केरल से आये युवक में मिले लक्षण  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। जिले में कोरोना का पहला केस मिलने से हड़कंप मच गया। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 वैयंत से संक्रमित युवक कैंट स्टेशन पर मिला है। बताते चलें कि रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम यात्रियों की जांच कर उन्हें शहर में प्रवेश दे रही हैं। आज जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को केरल के एक युवक में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 से संक्रमित पाया गया। यह युवक केरल का रहने वाला है और ट्रेन से आगरा पहुंचा था।  

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जांच टीम लगाई गई हैं।

ये भी पढ़ें -PM Modi ayodhya visit : 30 दिसंबर को रामनगरी जायेंगे पीएम मोदी, लखनऊ में देर रात से लागू होगा ये डायवर्जन

संबंधित समाचार