PM Modi ayodhya visit : 30 दिसंबर को रामनगरी जायेंगे पीएम मोदी, लखनऊ में देर रात से लागू होगा ये डायवर्जन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे। जिसको देखते हुए लखनऊ में भी छोटे बड़े सभी वाहनों के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन किया गया है। इस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन के चलते यह ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। उन्होंने बताया जिन मार्गो पर डायवर्जन किया गया है वहां पर इमरजेंसी वाहन निकलने की अनुमति प्रदान की गई है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया की ये डायवर्जन रोडवेज बसों के लिए भी रहेगा। 

शुक्रवार रात्रि 12 बजे से लागू होगी व्यवस्था
डीसीपी ट्रैफ़िक ने बताया कि आज रात्रि 12 बजे से डायवर्जन की व्यवस्था लागू हो जाएगी। जो की 30 दिसंबर को कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी। 

सीतापुर रोड से नहीं जा सकेंगे अयोध्या मार्ग पर
बदली हुई व्यवस्था के अनुसार सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसे,बड़े, भारी वाहनो का बाराबंकी अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

कानपुर की ओर से आने वाले वाहन इस तरह निकलेंगे
वहीं कानपुर की तरफ से आने वाली बसे, बड़े, भारी वाहनो का बाराबंकी अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

लखनऊ से बाराबंकी की ओर ये रहेगी व्यवस्था 
लखनऊ की तरफ से जनपद बाराबंकी होकर जनपद बस्ती, जनपद संतकबीर नगर, जनपद गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन जनपद अयोध्या होकर जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जनपद बाराबंकी से जनपद गोण्डा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

ये भी पढ़ें -अभी और बढ़ेगी ठंड, UP के कई जिलों में बारिश की सम्भावना

संबंधित समाचार