PM Modi ayodhya visit : संतकबीरनगर में एडीजी जोन ने रुट डायवर्जन का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
संतकबीरनगर, अमृत विचार। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर सुरक्षा के लिहाज से गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले मार्गों के विभिन्न स्थानों पर रुट डायवर्जन कराया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के मगहर स्थित दुर्गा मंदिर चौराहे पर पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर रुट डाइवर्जन कराया है।
शुक्रवार को एडीजी जोन अखिल कुमार ने पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के साथ डाइवर्जन स्थल का निरीक्षण किया और छोटे-बड़े किसी भी वाहन को अयोध्या की तरफ नहीं जाने देने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खलीलाबाद के मेंहदावल बाईपास पर भी रुट डायवर्सन कराया गया है। यहां से लखनऊ की तरफ जाने वाले सभी वाहन मेंहदावल से सिद्धार्थनगर बलरामपुर होते हुए लखनऊ जाएंगे। इसके अलावा यहीं से धनघटा स्थित बिड़हरघाट से अम्बेडकर होते हुए भी लखनऊ जाने का मार्ग खुला रहेगा।
उन्होंने यातायात डायवर्जन प्लान को कड़ाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस मौके पर यातायात क्षेत्राधिकारी केशवनाथ, क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, कोतवाली प्रभारी बृजेन्द्र पटेल और टीएसआई परमहंस यादव समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -आगरा : कांस्टेबल से मिलने आई युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सिपाही हुआ फरार
