किच्छा: चीनी मिल में अवैध रूप से संचालित ट्रैक्टर ट्राली पर लगे रोक

किच्छा: चीनी मिल में अवैध रूप से संचालित ट्रैक्टर ट्राली पर लगे रोक

किच्छा, अमृत विचार। किच्छा चीनी मिल में ढुलाई के लिए अवैध रूप से संचालित ट्रैक्टर ट्रॉली पर रोक लगाने की मांग को लेकर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने किच्छा शुगर कंपनी के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। 

ट्रक ऑपरेटर्स ने आरोप लगाया कि चीनी मिल प्रशासन की ओर से खुलेआम उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही आदेशों का पालन नहीं किया गया तो ट्रक एसोसिएशन पुनः उच्च न्यायालय जाने को बाध्य होगी।

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिशासी निदेशक ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के सचिव गिरीश चिटकारा के नेतृत्व में यूनियन के तमाम सदस्य किच्छा शुगर मिल के प्रशासनिक भवन पहुंचे। जहां उन्होंने अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि किच्छा चीनी मिल में बिना टैक्स पेड अवैध ट्रैक्टर ट्राली द्वारा चीनी मिल में गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ना परिवहन का कार्य किया जा रहा है। इससे एक तरफ सरकार को टैक्स का नुकसान हो रहा है वहीं ट्रक ऑपरेटरों को लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है।

संगठन सचिव गिरीश चिटकारा ने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से वर्ष 2021- 22 में नैनीताल उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसके फलस्वरूप उच्च न्यायालय  ने आदेश जारी कर किच्छा चीनी मिल को ट्रैक्टर ट्राली के अवैध परिवहन को बंद करने का निर्देश दिया था।

उन्होंने कहा कि चीनी मिल प्रशासन ने विश्वास दिलाया था कि नवीन वर्ष में अवैध संचालन नहीं होने दिया जाएगा तथा इस वर्ष निविदा में भी यह शर्त लिखी गई थी कि क्रय केंद्रों  से अवैध वाहन से गन्ना परिवहन का कार्य नहीं कराया जाएगा, परंतु इस वर्ष भी अधिकांश क्रय केंद्रों से अवैध ट्रैक्टर ट्रॉलियों के माध्यम से गन्ना परिवहन का कार्य खुलेआम हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि चीनी मिल प्रशासन द्वारा खुलेआम माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। ट्रक संचालकों ने अधिशासी निदेशक से गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए अवैध संचालन पर तुरंत रोक लगाए जाने की मांग की। जल्द कार्रवाई न होने पर पुनः उच्च न्यायालय जाने की चेतावनी दी। मौके पर संगठन सचिव गिरीश चिटकारा के साथ श्याम बिष्ट, सुखविंदर सिंह बाजवा, अजय बिष्ट, वीरेंद्र सक्सेना, भगवान सिंह, जरनैल सिंह, पप्पू कश्मीरिया आदि मौजूद रहे। 

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग