पीलीभीत: सिंचाई में महंगे डीजल और बिजली खर्च से मिलेगी निजात, जल्द आवेदन कर उठा सकेंगे लाभ..जानिए क्या है तैयारी
पीलीभीत, अमृत विचार। किसानों को सिंचाई के लिए मंहगे डीजल और बिजली खर्च से निजात मिल सकेगी। पीएम कुसुम योजना के तहत जिले के 661 किसानों को अनुदान पर सोलरपंप दिए जाऐंगे। इसको लेकर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
शासन ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थानमहाभियान (पीएम कुसुम) योजना का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। जिसकी कार्ययोजना जिले को प्राप्त हो गई है। इस बार जिले में 661 किसानो को अनुदान पर नलकूपों के लिए सोलर पंप दिए जाने का लक्ष्य दिया गया है। ताकि सिंचाई पर आने वाले बिजली खर्च और महंगे डीजल से उन्हें निजात मिल सके।
इसके तहत दो एचपी (डीसी), दो एचपी (एसी), तीन एचपी (डीसी), तीन एचपी (एसी), पांच एचपी (एसी), 7.5 एवं 10 एचपी (एसी) सबमर्सिबल पंप किसानों को देने की तैयारी है। गत वर्ष की तुलना में तीन गुना ज्यादा लक्ष्य दिया है। गत वर्ष 275 किसानों को सोलर पंप देने का लक्ष्य दिया गया था। शासन के निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू करा दी जाएगी।
कितना मिलेगा अनुदान
सोलर पंप- कीमत- अनुदान
दो एचपी डीसी पंप 145797- 60 %
दो एचपी एसी पंप 145797 60 %
तीन एचपी डीसी पंप 190523 60%
तीन एचपी एसी पंप- 190523 60%
पाँच एचपी एसी पंप 293500 60%
7.5 एचपी एसी पंप 397806 60%
10 एचपी एसी पंप 506960 60%
पीएम कुसुम योजना के लिए शासन से लक्ष्य प्राप्त हो गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार अधिक लक्ष्य दिया गया है। - संतोष कुमार सविता, उप कृषि निदेशेक
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: ठेके के पास रजवाहा में बेटे का शव देख परिजन के उड़े होश, जताई अनहोनी की आशंका
