राहत : 33 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से सड़क का होगा चौड़ीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयास से जनपद में चौमुखी विकास के लिए पटेल नगर तिराहा से टांडा रायबरेली मार्ग की सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव पास करने के लिए शासन में पत्र प्रेषित किया गया था। जिसके क्रम में फोरलेन का व्यय वित्त समिति द्वारा टांडा-रायबरेली मार्ग (एनएच-128) से पटेल नगर तिराहा तक अकबरपुर शहरी भाग का किमी 0.00 से 3.00 किमी तक फोरलेन योजना के तहत चौड़ीकरण और सौंदरीकरण कार्य का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। जिसकी लागत 33 करोड़ 72 लाख है। शीघ्र ही कार्य का शासनादेश प्राप्त होने की संभावना है। 

लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति के बाद निविदा आमंत्रण की कार्यवाही की जा रही है। जिससे स्वीकृति प्राप्त होते ही अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि टांडा-रायबरेली मार्ग (एनएच-128) पर जनपद स्तर के प्रमुख कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, जिला अस्पताल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, इंजीनियरिंग कॉलेज, हवाई पट्टी, राजकीय विद्यालय, जनपद न्यायालय इत्यादि स्थिति है। टांडा-रायबरेली मार्ग (एनएच-128) के अकबरपुर शहरी भाग किमी 0.00 से 3.00 किलोमीटर तक एक तरफ निर्माणाधीन फोरलेन बाईपास फैजाबाद-आजमगढ़ मार्ग और दूसरी तरफ  जनपद अंबेडकरनगर में निर्माणाधीन बाजार बाईपास को जोड़ता है। उक्त मार्ग पर प्रमुख कार्यालय, जिला अस्पताल इत्यादि होने से मार्ग पर अत्यधिक यातायात होने से जाम की समस्या बनी रहती है। मार्ग फोरलेन योजना के तहत चौड़ीकरण और सौंदरीकरण हो जाने से जाम की समस्या से निदान मिलेगा। इससे मुख्यालय आने वाले आमजन को विशेष सुविधा होगी। 

यह भी होंगी सुविधाएं 
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि कि फोरलेन के मध्य में डिवाइडर का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें इलेक्ट्रिक पोल, लाइट लगाई जाएगी। फोरलेन के किनारे नाली और अंडर ग्राउंड विद्युत केबल डालने के लिए यूटिलिटी डक का निर्माण कराया जाएगा। किनारे पटरी पर इंटरलॉकिंग का प्राविधान किया गया है। फोरलेन की चौड़ाई 7.50-7.50 मीटर दोनों तरफ तथा बीच में 1.50 मीटर चौड़ा मीडियन बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें -मजबूरी : किसान सरकारी क्रय केंद्र के बजाय आढ़तियों को बेच रहे धान

संबंधित समाचार