अमरोहा: क्रिकेट खेलने के दौरान पानी पीकर गिरा किशोर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नगर के मोहल्ला कायस्थान की घटना, दोस्तों के साथ खेलने गया था प्रिंस

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। नगर में सोहरका मार्ग स्थित मैदान पर क्रिकेट खेलने के दौरान पानी पीने के बाद किशोर अचानक गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, नगर के मोहल्ला कायस्थान में राजीव सैनी का परिवार रहता है। उनका पुत्र प्रिंस (16) शनिवार दोपहर दोस्तों के साथ सोहरका मार्ग स्थित मैदान पर क्रिकेट खेलने गया था। इस दौरान प्रिंस ने पानी पी लिया। तभी वह चक्कर आने से मैदान पर पीछे को गिर गया। दोस्त उसे ई-रिक्शा से निजी चिकित्सक के पास ले गए।

लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजन उसे अन्य चिकित्सकों के पास लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। प्रिंस तीन बहन भाइयों में सबसे बड़ा था। बताया जा रहा है कि सर्दी में अचानक पानी पीने से उसे चक्कर आया और वह गिर गया। जिससे उसने दम तोड़ दिया। कुछ लोग उसकी मौत ठंड के चलते होना बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग उसकी मौत का कारण हार्टअटैक बता रहे हैं। फिलहाल परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

पढ़ाई में होनहार छात्र था प्रिंस 
हसनपुर, अमृत विचार:  प्रिंस सैनी नगर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था। वह पढ़ाई में काफी होनहार और मिलनसार व्यवहार वाला था। प्रिंस सैनी की मौत होने से परिवार और कॉलेज स्टॉफ में शौक का माहौल है। बताया जा रहा है कि प्रिंस नगर स्थित श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था। वह पढ़ाई में काफी होशियार था और सभी अध्यापकों का प्रिय था। उसकी मौत की सूचना सुनते ही कॉलेज का स्टाफ उसके घर पहुंचा और परिवार को संवेदना व्यक्त की। मृतक की मां सावित्री का रो-रोकर बुरा हाल है। वार्ड सभासद राहुल सैनी ने बताया कि वह बहुत ही मिलनसार व्यवहार वाला था। हर किसी से प्रेम के साथ बोलता था।

ये भी पढ़ें:- ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार 'हाय नन्ना', जानें रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

संबंधित समाचार