New year 2024 : सज गए रेस्टोरेंट-होटल, केक-पेस्ट्री की दुकानों पर उमड़ी भीड़
हरदोई, अमृत विचार। आने वाले नए साल के स्वागत की तैयारी जिले में जोरों पर चल रही हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जगह-जगह आयोजन रखे गए हैं। शहर के होटल और रेस्टोरेंट खूब सजाये गए हैं। केक और बेकरी की दुकानों पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जिले में तमाम जगहों पर नववर्ष के स्वागत की तैयारी चल रही हैं। होटल- रेस्टोरेंट व बैंक्विट हॉल सज धज कर तैयार हैं। शाम को कई जगहों पर नए साल के जश्न की तैयारी है। वर्ष का अंतिम दिन रविवार को होने के कारण लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में और भी अधिक व्यस्त हैं। बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर नववर्ष के स्वागत की तमाम बधाइयां एक दूसरे को अभी से लोग देने लगे हैं। रविवार की शाम होते ही कई जगहों पर होने वाले आयोजनों में लोग शामिल होंगे। नगर के होटल व रेस्टोरेंट में जहां नव वर्ष स्वागत पार्टी की तैयारी हैं। वही बाजार भी नया साल के तक स्वागत में तैयार है। पटाखे की दुकानों पर रंग-बिरंगे पटाखे की भी बिक्री की जा रही है।

नव वर्ष स्वागत तैयारी में किसी प्रकार का हुड़दंग या बवाल न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी कर रखी है। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि सभी चौराहों पर पुलिस शाम से ही तैनात रहकर हुडदंगियों पर नजर रखेगी। नए वर्ष के जश्न में किसी को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वालों का चालान किया जाएगा। होटल व रेस्टोरेंट के बाहर पुलिस गश्त कर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करेगी। इस दौरान वाहनों की चेकिंग की जाएगी।
ये भी पढ़ें -मीरजापुर मंडलीय अस्पताल में ऑर्थो की अबतक की सबसे बड़ी सर्जरी, knee transplant surgery से मिली मरीज को राहत
