अयोध्या: मीरा बोलीं- भुलाए नहीं भूलेगा ऐसा यादगार पल, पीएम के साथ खींची फोटो को एल्बम में संजोकर रखूंगी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए लोग सपने देखते हैं, ऐसे सपने की कल्पना मैं कभी नहीं की थी, वह अचानक मेरे घर पहुंचेंगे और मेरे हाथ से बनी चाय पिएंगे। प्रधानमंत्री के साथ बिताया हुआ पल हमारे परिवार के लिए अविस्मरणीय है... इस ऐतिहासिक दिन को हमारा परिवार कभी नहीं भूल पाएंगा। यह बातें अयोध्या की रहने वाली उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा देवी ने कही।  

उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या रोड शो को लेकर लोगों में उत्साह था, हमारे परिवार में भी उत्साह था। हम लोग सामान्य दिनों की तरह कामकाज में जुटे थे। इसी दौरान दो पुलिस के बड़े अधिकारी आए तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग सोच में पड़ गए कि अचानक क्या हो गया। अधिकारियों ने हमारे परिवार को प्रधानमंत्री के आने की जानकारी दी। तो हम लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था।

उन्होंने कहा कि पीएम के आने पर हम सभी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कई बातें पूछीं और मेरे हाथ से बनी चाय भी पी। मीरा का कहना है कि यह यादगार पल को सहेजने के लिए कुछ मिली हैं, उनका एल्बल बनवाकर रखेंगे, ताकि हमारे बच्चे भी इसे याद रखें। 

रिश्तेदारों के अलावा कई लोगों के आए फोन, सभी थे उत्सुक: सूरज 

मीरा देवी के पति सूरज ने बताया कि प्रधानमंत्री के आने सूचना जब रिश्तेदारों को हुई तो रविवार की सुबह से उनका फोन आना शुरू हो गया। सभी लोगों ने बड़ी ही उत्सुकता से  जानकारी ली। इसके अलावा दूर-दराज से कई और लोगों के फोन भी आ रहे हैं। बहुत से लोग मिलने के लिए भी आये।

उन्होंने कहा कि कल शाम को अधिकारी लोग आए थे। हम से पूछा भी कितना पढ़ाई किये हो? हमने बताया कि कक्षा 8 तक पढ़े थे। कुछ लोगों ने नौकरी देने की चर्चा की है.... अब नौकरी मिल जाए तो बहुत अच्छा होगा।

बता दें कि शनिवार को अयोध्या में रोड शो के दौरान अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक मांझी बस्ती स्थित कंधरपुर निवासी उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा देवी के घर पहुंचे थे। करीब 15 मिनट रहने के दौरान उन्होंने परिवार के लोगों से मिल रहे सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चाय पी और बच्चों को भी पुचकारा।

यह भी पढ़ें: बहराइच: लखनऊ-गोरखपुर रेल प्रखंड के जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकतीं राजधानी जाने वाली ट्रेनें, यात्री परेशान

संबंधित समाचार