उम्मीद और एहसास से भरा होगा नया वर्ष 2024, धरातल पर दिखेगा बाराबंकी का विकास 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। नव वर्ष 2024 की सुबह नई उम्मीद और एहसास लेकर भी आएगी। विभिन्न क्षेत्रों के लिए की जा रही परिकल्पनाएं को मूर्त रूप मिलने की उम्मीद है। निवेश प्रस्ताव धरातल पर अमल शुरू होगा। कई बड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के साथ-साथ धर्मस्थलों का स्वरूप भी बदलेगा। 2024 में ही चुनाव भी होने हैं। इसलिए सियासत तो गरम रहेगी ही। विकास को भी पंख लगने की उम्मीद है।
 
जिले में महादेवा कारिडोर के निर्माण का प्रस्ताव तैयार है। इस पर लगभग 48 करोड रुपए खर्च किए जाने हैं। कुंतेश्वर महादेव मंदिर, पारिजात धाम, कोटवा धाम, धन्नाग तीर्थ के सुंदरीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। पांच सौ करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सीतापुर हाइवे के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है। जिससे देवा शरीफ आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा।

लगभग साढ़े सात सौ करोड़ के औद्योगिक निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए हैदरगढ़ और रामसनेहीघाट में औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है। नए वर्ष में इन्हें आकार मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही यहां उद्योगों की स्थापना का सपना साकार हो सकेगा।

बाराबंकी को नोएडा की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित करने से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणा भी नए साल में हो सकती है। जिसके लिए प्रस्तावित विकास प्राधिकरण को भी स्वीकृत मिलने की उम्मीद की जा रही है। खेल के क्षेत्र में साढ़े चार करोड़  की लागत से तरणताल और बैडमिंटन कोर्ट के पुनर्निर्माण  का कार्य शुरू हो चुका है जो नए साल में पूरा हो जाएगा। जिले के पौराणिक घाटों को मनरेगा से विकसित करने का प्लान तैयार हो चुका है। जिसे नए साल में अमली जामा पहनने की तैयारी है। रामनगर में बाईपास मार्ग के निर्माण के लिए पैसे की स्वीकृति मिल चुकी है। राजकीय इंटर कॉलेजों के कायाकल्प का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

ये भी पढ़ें -हरदोई : मंत्री रजनी तिवारी ने 738 बच्चों को बांटे मोबाइल, कहा - सभी को मिल रहा योजनाओं का लाभ

संबंधित समाचार