बहराइच: पांचवें दिन कब्र से खोदकर निकाला गया महिला का शव, जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर हुई कार्रवाई, जानें मामला
रिसिया/बहराइच, अमृत विचार। जिले के उत्तमापुर गांव निवासी एक विवाहिता की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुराल के लोगों ने शव को दफना दिया था। पिता की शिकायत पर जिला मजिस्ट्रेट ने शव को कब्र से खोदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का निर्देश दिया है।
रिसिया थाना क्षेत्र के उत्तमापुर गांव निवासी महिला की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रिसिया के गांव हुंदुरुवा, मझोवा मुजेहना निवासी सुंदर लाल पुत्र तुलसीराम ने थाने पर तहरीर दी थी, दो वर्ष पूर्व मैंने अपनी पुत्री अर्चना की शादी पंकज पुत्र श्याम सुंदर निवासी उत्तमापुर थाना रिसिया से किया था।
शादी के बाद से ही कम दहेज लाने का ताना सास ससुर पति व जेठ दे रहे थे। साथ ही बाइक की मांग कर रहे थे। जब बाइक नहीं मिली, तो उन सभी लोगों ने मेरी लड़की को बुधवार के दिन जान से मारकर दफना दिया है। इसकी जानकारी अब हमको हुई है, जिसकी सूचना पुलिस को दी है।
डीएम मोनिका रानी ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर युवती के शव को पुलिस ने रविवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकलवाया। एसएचओ चंद्र मोहन सिंह ने बताया है, कि सूचना मिली है। शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोटमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें;-रायबरेली: नौ करोड़ का बजट हुआ लापता, किसानों की जमीनों के लिए अभिशाप बनीं बकुलाही झील!
