पीलीभीत: नबीला फातमा ने अक्टूबर में देखी रामलीला, अब बनाया राम मंदिर का पोस्टर, दे दी भाईचारे की मिसाल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। तराई क्षेत्र में भाईचारे का संदेश देते हुए कक्षा आठ की छात्रा नबीला ने श्रीराम मंदिर का पोस्टर बनाया है। इसे लेकर उनका परिवार भी खासा उत्साहित है।

शहर के आवास विकास कॉलोनी की निवासी  परवेज की पुत्री नबीला फातमा केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा हैं। अभी कुछ समय पहले ही वह परिवार के साथ श्रीरामलीला का मंचन देखने भी पहुंची थी। पूर्व में गणेश और  साईं बाबा के पोस्टर बना चुकी हैं।

949af7f7-3248-4ae7-9213-88de0c069308

इन दिनों राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ माहौल भक्तिमय बना हुआ है। भाईचारे का संदेश भी दिया जा रहा है। इसी बीच नबीला ने पेंसिल से भव्य राम मंदिर का एक पोस्टर भी तैयार किया है। उनके इस पोस्टर को बनाए जाने के बाद परिवार वाले भी उत्साहित दिखाई दिए। इसे साझा करते हुए भाईचारे का संदेश दिया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: औद्योगिक विकास का सपना होगा साकार, राजधानी तक का सफर आसान

संबंधित समाचार