बदायूं: मार्च तक हर घर जल पहुंचाने का मिला है लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तेजी के साथ काम करने में जुटा जल निगम

बदायूं, अमृत विचार। जनपद में जल निगम द्वारा हर गांव में हर घर पहुंचाई जा रही पानी की सप्लाई अभी 80 प्रतिशत पूरी हो सकी है ।जबकि बीस प्रतिशत कार्य पूरा करने को मार्च तक का समय दिया गया है। निर्धारित अवधि में शत प्रतिशत कार्य पूरा करने को जल निगम ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। अब इस कार्य की हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी।

केंद्र सरकार द्वारा जल शक्ति मिशन के तहत हर गांव में हर घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए जल निगम को निर्देशित किया गया है। जल निगम ने 2023 के शुरू में ही इस योजना पर कार्य करना शुरू कर दिया था। जिले में 1010 ग्राम पंचायतों के सभी गांवों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य मार्च 2024 तक का दिया गया है। जल निगम ने अभी तक 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। अभी बीस प्रतिशत कार्य पूरा करना शेष है। इस कार्य को पूरा करने के लिए जल निगम ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया है कि अतिरिक्त लेबर लगा कर निर्धारित अवधि में कार्य पूरा कर लिया जाए।

इस कार्य में अब लापरवाही किसी कीमत पर वर्दाशत नहीं की जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से इस योजना की अब हर सप्ताह समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए जल निगम ने भी अपने हाथ पांव तेजी से चलाने शुरू कर दिए हैं। पिछले दिनों जल ज्ञान यात्रा के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं जल निगम के कार्यो की समीक्षा की थी।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जल ज्ञान  यात्रा में शामिल होकर इस कार्य का निरीक्षण किया था। उन्होंने निर्देशित किया था कि निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था को और तेजी से कार्य करना होगा जिससे यह महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर नजर आ सके। जल ज्ञान यात्रा के समय कई गांवों में भ्रमण किया गया। अब तक किए गए सड़क निर्माण एवं ओवरहेड टैंक को भी बच्चों को दिखाया

जल निगम के सहायक अभियंता प्रदीप चौधरी ने बताया कि इस साल मार्च तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हर घर तक जल पहुंचा कर इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। उन्होने बताया कि अभी जिन व्लाक क्षेत्रों के गांवों में काम शुरू नहीं हो सका है अब वहां काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अधिकांश गांवों तक सड़कों को खोद कर पाइप डाल दी है। कुछ गांवों में ओवरहेड टैंक का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। कई गांवों में पानी चला कर टेस्टिंग भी की जा चुकी है। जल निगम द्वारा कराए गए निर्माण कार्यो की हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बदायूं: सरकार के नए नियम से वाहनों के चक्के जाम, भटकते रहे यात्री

संबंधित समाचार